मूवी द केरल स्टोरी का पोस्टर।
– फोटो : social media
विस्तार
छत्तीसगढ़ 10 मई यानि बुधवार को मूवी ‘द केरल स्टोरी’ को निशुल्क शो दिखाया जाएगा। बालोद के मातृ शक्ति सुरक्षा मंच की ओर से 300 मां-बेटियों के लिए टिकट की व्यवस्था की जा रही है। इसके टिकट के लिए मंच के सदस्य आपस में चंदा एकत्र कर रहे हैं। मंच का कहना है कि, मां और बेटी परस्पर सबसे अच्छी सहेलियां होती हैं। इसी भावना को आधार मानकर उन्हें सावधान व जाग्रत करने के लिए यह मूवी दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मूवी सच पर आधारित है और बेटियों का इसे जानना जरूरी है।
शहर में मूवी ‘द केरल स्टोरी’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मंच की ओर से 10 मई को दोपहर के 3 बजे का शो मां और बेटियों के लिए आरक्षित किया गया है। मंच के सदस्यों ने बताया कि एंट्री पास के लिए अन्नपूर्णा पैलेस, न्यू बस स्टैंड बालोद में संपर्क किया जा सकता है। उनका कहना है कि यह फिल्म सच पर आधारित है। इसका मकसद यह दिखाना है कि किस तरह लड़कियों को बरगलाया जाता है और फिर उनका धर्मांतरण किया जाता है।
फ़िल्म टैक्स फ्री हो
हिन्दू संगठनों का कहना है कि ‘द केरल स्टोरी’ फ़िल्म जनता से जुड़ा हुआ एक सामाजिक मुद्दा है। जिस प्रकार से केरल को इस्लामिक स्टेट बनाने का प्रयास कर वहां पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। लव जिहाद के माध्यम से वहां पर एक इंटरनेशनल साजिश के तहत उसे अमलीजामा पहनाया गया है। छत्तीसगढ़ में भी लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए अब प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। जिससे इस फिल्म को देखकर लोग यह समझ सके कि किस प्रकार से उनके साथ एक साजिश की जा रही है।