बालोद10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
CM भूपेश बघेल से मिलने विधायक संगीता सिन्हा के साथ पहुंचे बालोद के टॉपर्स स्टूडेंट्स।
बालोद जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नरगिस खान ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 90.50 परसेंट अंक अर्जित किया है। सातवीं की छात्रा नरगिस को 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने की विशेष अनुमति मिली थी। जिसके बाद उन्होंने सरकार के भरोसे को कायम रखा है। नरगिस की उम्र इस समय लगभग 13 साल है।
वहीं संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा गुरुवार को अपने जिले के टॉपर स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलवाने के लिए पहुंचीं। इनमें बालोद की दिव्या साहू, निशांत देशमुख और नरगिस खान शामिल रहे, जिनसे मुख्यमंत्री भूपेश ने मुलाकात की। बता दें कि बालोद जिले के ग्राम झलमला उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाली दिव्या साहू ने छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है। छात्रा ने 96.40 परसेंट अंक हासिल किए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ 12वीं बोर्ड में प्रदेश में 5वां स्थान लाने वाली छात्रा दिव्या साहू।
वहीं 13 साल की नरगिस खान ने 90.50 परसेंट अंक हासिल किए हैं। विधायक संगीता सिन्हा तीनों मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने साथ लेकर गईं और सीएम से मिलवाकर वापस लेकर आईं। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि हम सब ऐसे बच्चों की मेहनत को सलाम करते हैं। दिव्या ने सीमित संसाधनों के बीच अपने मां की मेहनत का मान रखा और इस मुकाम पर पहुंची।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12वीं बोर्ड में टॉप 5 में आने वाली दिव्या साहू को मिठाई खिलाई।
विधायक ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इतने टैलेंटेड बच्चे रहते हैं। विधायक संगीता सिन्हा ने बताया कि वे छात्रा नरगिस खान से बहुत प्रभावित हैं, जिसने कक्षा सातवीं में रहते हुए महज 13 वर्ष की उम्र में दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी और 90.50% मार्क्स से उत्तीर्ण हुई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 13 साल की नरगिस खान को खिलाई मिठाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन टॉपर स्टूडेंट्स से मिलने के बाद कहा कि मुझे गर्व है कि बालोद जिले में इतने प्रतिभाशाली बच्चे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों की तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आश्वासन दिया है कि बच्चों की पढ़ाई की हर जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार सदैव तत्पर है।
छात्रा नरगिस खान ने बताया कि उसका लक्ष्य 11वीं और 12वीं कक्षा में गणित विषय लेकर पढ़ाई करने का है। उसने कहा कि वो सबसे कम उम्र में यूपीएससी टॉपर बनना चाहती हैं। नरगिस खान स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद में पढ़ती हैं। उन्हें अब तक सभी कक्षाओं में 99 प्रतिशत अंक मिले हैं।