बस्तर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बस्तर पुलिस ने जगदलपुर में हुई ज्वैलरी शॉप लूटकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी और लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसक घटना का वीडियो भी सामने आया था।
जगदलपुर शहर के सदर वार्ड में बीती 6 मई को एक बाइक सवार युवक ने एक ज्वैलरी शॉप से 12 सोने की चेन का बॉक्स उड़ा लिया था। उसकी ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। अब इस मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र बालाजी वार्ड में मोटर सायकल चोरी और देवेन्द्र ज्वैर्ल्स में हुई लूट की वारदात को सुलझाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिल गई है।