पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह महा जनसंपर्क अभियान में शामिल होने राजनांदगांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में भी शिरकत की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर ईडी, सीजीपीएससी और शराब घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा। पीएससी पैसे को लेकर उन्होंने कहा कि सोनवानी समेत राज्य सरकार संदेह के घेरे में है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहे जहां भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीजीपीएससी को लेकर कहा कि सोनवानी ही नहीं राज्य सरकार भी सीजीपीएससी परीक्षा को लेकर संदेह के घेरे में है। 75 लाख रुपये रिश्वत लेकर लोगों को पास किया गया है। जिसे लेकर आम आदमी के बीच चर्चा है। हमने 15 साल तक पीएससी किया। एक आरोप किसी ने लगाने की हिम्मत नहीं की।
बाजार में चर्चा है कि 75 लाख रुपये लेकर लोगों को पास करवाया गया। चेयरमैन के परिवार के लोग बड़े अधिकारियों के बेटे, उद्योगपतियों के बेटे, पहली बार ऐसा हो रहा है कि ऐसे चेहरे सामने आए हैं कि दसवीं और बारहवीं के एग्जाम में जिनका परसेंटेज 50 प्रतिशत से भी नीचे था। आज वे टॉप कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ में है। माननीय गवर्नर ने लोगों की शंका और आवेदन पर सही कदम उठाया है। भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन इस पर जारी रहेगा। जब तक जांच के लिए आदेश नहीं दिया जाता।
वही शराब घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि ईडी ने प्रमाणित किया है कि दो हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया है। सरकार सरकारी शराब की दुकानों में 30 प्रतिशत अवैध शराब की बिक्री खुद कर रही है। जिसमें बिना हॉल मार्क, बिना वैट टैक्स, बिना जीएसटी के शराब बेची जा रही है। जिस की गुणवत्ता का भी कोई ठिकाना नहीं है। जिसके सेवन से लोगों की मौत हो रही है।