सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बार फिर से रेल यात्रियों का परेशानी बढ़ा दी है। ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कई ट्रेनें देर से चलेगी, तो कई रद्द रहेगा। कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 219 में सबवे लांचिंग के लिए ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक करने से ट्रेन प्रभावित रहेगा। इस ब्लाक होने के कारण से कुछ ट्रेनें रद्द भी रहेगा और कुछ के रूट भी चेंज होगा। ऐसे में गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों का सफर काफी प्रभावित रहेगा।
ये ट्रेनें रहेगा कैंसिल
- 24 मई को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
- 24 मई को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
देर से रवाना होने वाली ट्रेनें
- 23 मई को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 7 घंटे लेट चलेगी।
- 23 मई को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 3 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।
चलने से पहले समाप्त और प्रारंभ होने वाली ट्रेनें
- 23 मई को राजेन्द्रनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, राउरकेला में समाप्त होगी।
- 24 मई को 13287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर के रूप में राउरकेला से रवाना होगी। इसप्रकार ये गाडियाँ 24 मई को राउरकेला-दुर्ग-राउरकेला के मध्य रद्द रहेगी।