छत्तीसगढ़ लोग सेवा आयोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निराशाजनक खबर है। छत्तीसगढ़ में 500 पदों पर होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। CGPSC ने जानकारी दी है कि फिलहाल, इस भर्ती परीक्षा को स्थगित किया जाता है। अब अगली परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए आज से ही आवेदन भरे जाने थे पर सीजीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस बार तीसरी बार भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी थी, सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण मामले में राहत मिलने के बाद छात्र भर्ती की तैयारी करने में लगे थे। इसके पहले भी दो बार व्यापम के माध्यम से परीक्षा हुई थी, लेकिन सीजीपीएससी परीक्षा के लिए भर्ती लेने वाला था।