कांकेर में विद्युत विभाग की ओर से किया जा रहा मेंटेनेंस का काम।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लगभग रोज की बिजली काटी जा रही है। इसके चलते स्थानीय लोगों में नाराजगी है। पहले ही गर्मी से परेशान लोगों को बिजली बंद होने से पंखे और कूलर तक नहीं चला पा रहे हैं। वहीं विद्युत विभाग के अफसरों का कहना है कि शहरी इलाकों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसे एक जून पूरा किया जाना है। इसी के चलते सप्लाई बंद कर काम हो रहा है।
दरअसल कांकेर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में बिजली कटौती आम हो गई है। उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि दोबारा कब आएगी। नगर निवासी यश पटेल ने बताया कि उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से लोगों में विभाग को लेकर काफी नाराजगी है।
युवाओं की परेशानी बिजली विभाग और ज्यादा बढ़ा रहा
नगर निवासी वीरेंद्र यादव ने बताया कि युवाओं को परेशानी बिजली विभाग और ज्यादा बढ़ा रहा है। बिजली कटौती के चलते आवेदन करने में और ज्यादा परेशानी हो रही है। अभी नौकरी के लिए कई भर्तियां निकली हैं, ऐसे में समय मे आवेदन नहीं भर पा रहे है। विभाग सुबह 9 बजे बिजली बंद तो कर देता है, लेकिन समय पर आ नहीं पाती है। बहरहाल घर में न पंखे चल रहे और न ही कूलर। शहरी इलाकों में जहां मेटेंनेंस की बात कही जा रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में बिना सूचना के बिजली बंद कटौती जारी है।
कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किंडो ने बताया कि, बारिश से पहले मेंटेनेंस का काम खत्म करना है। जिसकी वजह से बिजली बंद है। नगर में 15 मई से लेकर 1 जून तक 16 फीडर में मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इसके कारण रोजाना शहर के अलग-अलग फीडरों में दो-दो दिन सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रो में अभी मेंटेनेंस का कार्य नही हो रहा है।