सांकेतिक फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ में नक्सलगढ़ के नाम से पहचाने जाने वाले नारायणपुर में नाटक का मंच सजने वाला है। दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) की ओर से जिले में निशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 30 दिनों तक युवाओं को एक्टिंग और अन्य तकनीकी गुर सिखाए जाएंगे। खास बात यह है कि इस वर्कशॉप में बॉलीवुड के कई पहचाने चेहरे एक्टिंग क्लास भी लेने के लिए पहुंचेंगे। रामकृष्ण मिशन आश्रम में 21 मई से होने वाली इस वर्कशॉप का आयोजन पहली बार बस्तर में किया जा रहा है।
ऑडिशन के जरिए 30 कलाकारों का किया जाएगा चयन
जिले के स्थानीय बॉलीवुड कलाकर दिनेश नाग ने बताया कि, वह करीब 10 साल से एनएसडी से बस्तर के कलाकारों को मौका देने की बात कर रहे थे। इसके बाद एनएसडी की ओर से नारायणपुर जिले का चयन किया गया है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य बस्तर के कलाकारों को आगे बढ़ाना है। वर्कशॉप से पहले राष्ट्रीय नाटय विद्यालय की ओर से कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा। इसमें से 30 कलाकारों का चयन होगा, जिन्हें 30 दिनों तक अपने-अपने क्षेत्र के धुरंधर प्रशिक्षण देंगे।
बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार तीन दिन लेंगे क्लास
वर्कशॉप में क्लास लेने के लिए अभिनेता विनीत कुमार का आना तय हो गया है। वह तीन दिन कलाकारों को ट्रेनिंग देंगे। विनीत कुमार को लोग फिल्मों में अक्सर विलन के किरदार में देखते रहे हैं। विनीत खुद भी एनएसडी के पास आउट हैं और उसके बाद वहां पढ़ाते भी रहे हैं। उनके अलावा अन्य कलाकार भी प्रशिक्षण देने के लिए आएंगे। नारायणपुर में यह 30 दिवसीय कार्यशाला निःशुल्क है। इसमें बस्तर का कोई भी कलाकार हिस्सा ले सकता है। हालांकि कार्यशाला एक्टिंग बेस्ड होगी।
बस्तर में प्रतिभाओं की कमी नहीं
नारायणपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम सचिव स्वामी व्यापतानंद जी महाराज ने कहा कि बस्तर में प्रतिभाओ की कमी बिल्कुल नही है। बॉलीवुड एक्टर दिनेश नाग रामकृष्ण मिशन से ही पढ़ कर निकले और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में अपना अभिनय निभाया है। आज उन्हीं की बदौलत राष्ट्रीय स्तर की ड्रामा संस्था के द्वारा अबूझमाड़ की पावन धरती में इतना बड़ा आयोजन सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि, वह बस्तर के युवाओं से आग्रह करते हैं। कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में हिस्सा लें।