सूरजपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सूरजपुर जिले के बिहारपुर इलाके के रेंजर कार्यालय का घेराव शनिवार को तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मजदूरों ने कर दिया। भारी संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहक यहां पहुंचे और मजदूरों को बोनस नहीं मिलने समेत कई मांगों को लेकर रेंजर कार्यालय में ताला जड़ दिया।
तेंदूपत्ता संग्राहकों ने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी, तो वे हरेक तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मजदूरों को 2000 से लेकर 13,000 रुपए तक का बोनस दिया करते थे, साथ ही मजदूरों के लिए चरण पादुका सहित कई सुविधाएं भी मुहैया कराया करते थे, जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण मजदूर को ज्यादा बोनस देने का वादा किया था, लेकिन साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मजदूरों को एक बार भी बोनस नहीं दिया गया है।
तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मजदूरों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने रेंजर ऑफिस में ताला जड़कर विरोध-प्रदर्शन किया।