छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से इन दिनों प्रदेश में बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। ऐसे में जाब के लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। इंटनेट की दुकानों और कैफे में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं सर्वर भी काम नहीं करने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों की समस्याओं को हल करने के लिए चिप्स ने व्यापमं की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए एक अलग से वेबासाइट बनाई है।
आवेदक बिना व्यापमं की वेबसाइट पर जाए सीधे यूआरएल को क्लिक करके व्यापमं की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेबासाइट का यूआरएल है https://vyapamonline.cgstate.gov.in/Online/UserLogin.aspx है। दावा किया जा रहा है कि ये वेबसाइट बिना किसी समस्या के बहुत ही अच्छी तरह से चल रही है। आवेदक बिना व्यापम की वेबसाइट पर जाए सीधे इस यूआरएल को क्लिक करके व्यापम की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों बड़ी संख्या में भर्तियां खुली हैं। ऐसे में आवेदन करने और प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए इंटरनेट की दुकानों और कैफे पर उम्मीदवारों की बाढ़ सी आ गई है। भारी ट्रैफिक होने से व्यापमं का सर्वर भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को भारी परेशानी बढ़ गई है। इसी समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) ने इसका निदान करते हुए नई वेबसाइट तैयार की है।
इन पदों पर निकली हैं भर्तियां
- शिक्षक भर्ती परीक्षा
- अतिथि शिक्षक भर्ती
- सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भर्ती परीक्षा
- सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक और श्रम उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा
- सहायक प्रबंधक (उपार्जन), सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक ( निर्माण), सहायक प्रबंधक ( प्रबंधक) (संविदा) भर्ती परीक्षा