जशपुर में धू-धू कर जलता शोरूम।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर में शनिवार देर रात शहर की एक बड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। तेज धमाके के साथ आग की लपटें और भड़कीं। इसके चलते दो करोड़ से ज्यादा का सामान खाक हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात भर आग बुझाते रहीं। रविवार तड़के उस पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। उसी दुकान के अंदर पूरा परिवार भी रहता है। हादसे के दौरान वह किसी तरह से बचकर बाहर निकला। इसके बाद से वे सदमे में हैं। उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
दो मंजिला इमारत में दुकान, मकान और गोदाम
जानकारी के मुताबिक, कुनकुरी मेन रोड पर नेशनल हाइवे-43 के पास ही मुरारी लाल अग्रवाल की दो मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की शॉप है। इसी दुकान के अंदर मुरारी लाल और उनके दोनों बेटों का परिवार रहता है। इसी के पिछले हिस्से में गोदाम भी बना हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9.55 बजे अचानक से गोदाम में आग लग गई। इसका पता परिवार के लोगों को लगा तो वे बाहर आ गए और फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही आग की लपटें उठने लगीं। नगर वासी भी एकत्र हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि कामयाब नहीं हो सके।
नई दमकल गाड़ी पहुंची, पर तकनीकी दिक्कत आ गई
दुर्घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर थाना है। उसे नई दमकल गाड़ी मिली है। सूचना मिलने पर पहुंची, लेकिन मौके पर उसे चालू ही नहीं कर सके। इसके बाद जशपुर जिला मुख्यालय से दो दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही रसोईघर में रखे दो एलपीजी सिलेंडर और एयरकंडीशन के कम्प्रेशर में ब्लास्ट हो गया। इससे आग तेजी से फैलती चली गई। रात करीब 11 बजे दमकल वाहन पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। आग मधुबन होटल, रघुनाथ क्लॉथ स्टोर तक फैल रही थी। कड़ी मशक्कत से तड़के 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
मु