सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा थाने क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बच्ची समेत बाइक पर सवार चार लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को रौंदते हुए चला गया। यह घटना सिलतरा पुलिस चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। सिलतरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जाता है कि सांकरा के पास रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर बाइक और वाहन में जोरदार टक्कर हुआ। इस दौरान बाइक पर सवार चार लोग इस हादसे का शिकार हो गए। मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। एक महिला भी सड़क दुर्घटना में घायल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। फिलहाल, हादसे के शिकार हुए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।