पिकनिक स्पॉट पर दो पक्षों में मारपीट।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में पिकनिक स्पॉट पर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। गर्मी से राहत पाने के लिए हसदेव नदी में नहाने पहुंचे लड़कों ने डीजे की धुन पर एक-दूसरे को डंडे, बेल्ट और बीयर की बोतलों से पीटा। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि विवाद का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। पुलिस से भी इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
छुट्टी के दिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, छुरी पास झोरा घाट पिकनिक स्पॉट पर रविवार को विशेष तौर पर डीजे लगाया गया था। छुट्टी का दिन होने के कारण सैकड़ों की संख्या में युवक वहां पहुंचे थे। इसमें पड़ोसी जिले के लोग भी पिकनिक मनाने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब तीन बजे सभी लोग डीजे की धुन पर घाट किनारे और नदी में नाच रहे थे। इसी दौरान लड़कों के दो गुटों में विवाद हो गया। बात इतनी ज्यादा बढ़ी कि एक-दूसरे में मारपीट शुरू हो गई। दोनों ही पक्षों ने थप्पड़, घूंसे, बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया।
काफी देर चलता रहा हंगामा
लड़कों को इस तरह से मारपीट और हंगामा करते देख किसी की बीच बचाव करने की भी हिम्मत नहीं हुई। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद लड़के वहां से भाग गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़कों में हुई मारपीट के संबंध में पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर बात नहीं हो सकी। यह भी पता नहीं चल सका है इस घटना को लेकर पुलिस के पास जानकारी है या नहीं।