आप कार्यकताओं ने किया प्रदर्शन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर सोमवार को राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ापारा में कूच किया। यहां पर प्रदेशभर से जुटे हजारों कार्यकर्ताओं ने भीड़ के शक्ल में सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान पुलिसकर्मियों और आप के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। इस वजह कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं हैं। इसके बाद भी आप कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर उसके उपर चढ़ गए। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से क्रूरतापूर्ण रवैया अपना रही है। पिछले दिनों बेरोजगारों पर डंडे चलाए थे। हमारे चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। एक तरफ भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की बात करते हैं और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ आज शर्मिंदा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में हुए हजारों करोड़ रुपए के शराब घोटाले को उजागर करती रही है। इसको लेकर पार्टी के कई नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल यहां तक कि राष्ट्रपति को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अभी बीते दिन पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शराब घोटाले से जुड़े कई अहम सबूत मीडिया के सामने पेश किए थे। इस घोटाले से जुड़े कई अहम पक्के सबूत आम आदमी पार्टी के पास मौजूद हैं। लेकिन अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घोटाले में मुख्यमंत्री, उनके बेटे और उनके करीबियों का नाम सामने आ रहा है तो इसे दबाने की कोशिश की जा रही है, जबकि कांग्रेस के कई नेता और अधिकारी जेल में हैं।
हुपेंडी ने कहा, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। साढ़े 4 सालों में प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। भूपेश सरकार घोटाले की सरकार है, रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। कोयला घोटाला, चावल घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी चयन घोटाला, गौठान घोटाला, गोबर घोटाला, जमीन घोटाला ऐसे तमाम घोटालों की फेहरिस्त है, जो अब तक भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा, अब इन घोटालों पर प्रदेश की जनता निर्णय लेगी।
कोमल हुपेंडी ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने इन घोटालों को लेकर लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार से कार्रवाई करने की मांग और जांच कराने की बात कहती रही, लेकिन सरकार अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठा सकी. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने आंदोलन की राह अपनाया है। जिसके तहत आज हम सीएम हाउस का घेराव किया गया और आगे भी “घोटाले की सरकार” के खिलाफ आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, गोपाल साहू, आकांक्षा सिंह, महासचिव वदूद आलम, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।