प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र की रेप पीड़िता की मां को जेल भेजने के मामले में सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज और विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य सभी सामाजिक संगठनों कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए घेराव कर दिया। साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
रतनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने 2 महीने पहले रतनपुर थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था।। जिस पर रतनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस बीच आरोपी के परिवार वाले और कथित भाजपा पार्षद उसके चाचा के द्वारा केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया। केस को वापस नहीं लिया गया तो बीते शुक्रवार को उसकी मां के खिलाफ 11 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया।
जिसके बाद मामला गरमा गया और अन्य संगठनों ने शनिवार को रतनपुर थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की थी। जिसके बाद रविवार को रतनपुर बंद का लोगों से आह्वान किया गया था। इस पर क्षेत्र के लोगों ने समर्थन देते हुए पूरे रतनपुर को बंद कर दिया था। इस बीच सोमवार को सभी सामाजिक और हिंदूवादी संगठनों ने नेहरू चौक से प्रदर्शन और नारेबाजी करते रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। झूठा केस वापस लेने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी संतोष कुमार सिंह ने रतनपुर टीआई कृष्णकांत राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है और 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। जो एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले में कलेक्टर ने निष्पक्ष जांच की बात कही है।