पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 1.80 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी कार से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहे थे। इनमें से एक आरोपी वकील बताया जा रहा है। उसके सोशल मीडिया पर भी एडवोकेट लिखा हुआ है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि बिलासपुर से एक कार में कुछ लोग गांजा की तस्करी कर ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने साइबर सेल की टीम के साथ मिलकर सारबहरा बाई पास रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान बिलासपुर से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार रुकवाकर चेक की तो डिक्की से गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार जब्त कर ली और उसमें बैठे दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम काशीराम सोनी उर्फ सुनील सोनी और राजेन्द्र दिवेदी बताया। दोनों आरोपी अनूपपुर के कोतमा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि राजेंद्र द्विवेदी कोतमा कोर्ट में वकालत भी करता है। फेसबुक पर बनी उसकी प्रोफाइल में काला कोट पहने फोटो है और एडवोकेट लिखा हुआ है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।