पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक किसान से सरेराह डकैती हो गई। बदमाशों ने एक किसान से मारपीट कर 43 हजार रुपये छीन लिए। खास बात यह है कि इसमें से नौ हजार रुपये बदमाशों ने फोन-पे के जरिए खाते में ट्रांसफर करा लिए। किसान खेती के लिए मवेशी खरीद कर पैदल ही लौट रहा था। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों से 20 हजार लूट की रकम, एक कार, दो बाइक और पांच मोबाइल बरामद हुआ है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम केराबहार निवासी राधेश्याम महंत 16 मई को कृषि कार्य के लिए अपने मितान पामगढ़ खरसिया निवासी ताराचंद पटेल के पास से दो बैल खरीद कर लौट रहा था। अभी वह पैदल ही बिलासखार डेहरीडीह के बीच पहुंचा था कि बाइक और कार में सवार कुछ लोग पहुंचे और उसे रोक लिया। इसके बाद मवेशी चोरी करने की बात कहते हुए 50 हजार रुपये मांगे। मना करने पर किसान से मारपीट की और उसे गालियां देते हुए लाइटर से जलाने लगे। साथ ही उसके पास मौजूद 35 हजार रुपये छीन लिए।
इसके बाद और रुपये के लिए दबाव बनाया। इस पर किसान ने अपने घर वालों को कॉल कर फोन-पे के जरिए नौ हजार रुपये बदमाशों के खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद राधेश्याम को बैलों सहित जंगल में छोड़ दिया। किसी तरह से किसान मेन रोड तक आया और अपने भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी। फिर भाई के आने पर उसके साथ गांव चला गया और इलाज कराया। दो दिन बाद 18 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी खिलावन दास, खिलावन प्रसाद चौहान, उमेश कुमार खांडे, जनेश्वर कुर्रे, अनिप उरांव, उमेश राठिया, और एक नाबालिग को पकड़ लिया।