सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ में कोरोना की संख्या में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेशवासियों को कोरोना से काफी राहत मिली है। पिछले दिनों से कोरोना की रफ्तार थम गई है। वहीं प्रदेश में आज 2117 सैंपल की जांच हुई जिसमें 24 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.13 प्रतिशत है।
मीडिया बुलेटिन के अनुसार कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज बलौदा बाजार और दंतेवाड़ा से 5-5 नए मामले सामने आया है। आज की दिनांक में कुल डिस्चार्ज की संख्या 44 है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में कुल एक्तिव केस 187 हैं। नए मरीज मिलने के बाद भी प्रदेश की सक्रिय कोरोना संक्रमित की संख्या घट गई है।
देखें किस जिले में कितने मरीज
प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए है। वहीं शेष जिलों में कोई मरीज नहीं मिला। प्रदेश में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही से 1, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, रायपुर से 2-2, धमतरी से 3, कांकेर से 4, बलौदा बाजार और दंतेवाड़ा से 5-5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।