कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर बैठे ग्रामीण।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ में ‘मुर्गों’ ने एक गांव बंद करा दिया है। गांव के लोग इन मुर्गों से परेशान हैं। ऐसे में मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। घंटों धूप में बैठे रहे, लेकिन कलेक्टर साहब मिलने ही नहीं आए। ग्रामीणों के बैठने से सड़क और कलेक्ट्रेट परिसर में जाम की स्थिति बन गई। यह देखकर अफसरों ने समझाया, पर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं। सारा विवाद गांव में खुले पोल्ट्री फॉर्म को लेकर है। ग्रामीणों का आरोप है कि अफसर जांच करने के लिए तो आते हैं, लेकिन मिक्सचर और बिस्किट खाकर लौट जाते हैं।