पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। चोरों ने वन विभाग की एक महिला ठेकेदार के घर में हाथ साफ किया। फिर पकड़े जाने की आशंका से किराये पर डमी चोर खड़े कर दिए। पुलिस ने महज 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन अब मुश्किल में मामला फंस गया है। खास बात यह है कि महिला ठेकेदार ने 20 हजार रुपये की चोरी का मामला दर्ज कराया था, लेकिन बरामदगी 41 लाख 20 हजार रुपये और गहनों की हुई है। चोर इस रकम को महिला ठेकेदार का बता रहे हैं, वहीं उसने इससे पल्ला झाड़ लिया है।