सीजीपीएससी चेयरमैन के पुतले की शव यात्रा निकालते एबीवीपी कार्यकर्ता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ पीएससी के कुछ दिन पहले जारी हुए परिणाम का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिणाम जारी होने के साथ ही विरोध भी जारी है। बालोद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीजीपीएससी चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के पुतले की शव यात्रा निकाली। इसके बाद चौराहे पर ले जाकर पुतले में आग लगा दी। इस दौरान पुतला छीनने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीजीपीएससी पर करीबियों के चयन का आरेाप लगाया है।
पुराना बस स्टैंड से जय स्तंभ चौक तक निकाली यात्रा
सीजीपीएससी परीक्षा परिणाम के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता मंगलवार को पुराना बस पर एकत्र हो गए। उसके बाद वहां से पीएससी चेयरमैन के पुतले की शव यात्रा निकाली और उसे जय स्तंभ चौक पर लेकर पहुंचे। वहां पर पुतला रखकर उसे आग के हवाले का दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई। पुलिस जहां पुतला छीनने और फिर आग बुझाने की जुगत में लगी रही, वहीं कार्यकर्ता उसे लेकर भाग गए। पुलिस पानी डालने के लिए तेजी से दौड़ी, लेकिन तब तक पुतला जल चुका था।
चेयरमैन पर करीबियों को लाभ देने का आरोप
परिषद के जिला संयोजक आशुतोष कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों को जहां उम्मीद रहती है कि तैयारी के बाद उन्हें बेहतर परिणाम मिलेगा, पर कांग्रेस सरकार में पीएससी के चेयरमैन ने अपने करीबियों को लाभ दिया है। इसके कारण उन हजारों, लाखों बच्चों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है जो कि तन-मन लगाकर इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। यूं कह सकते हैं कि करीबियों और पहचान वालों को लाभ लिया दिया गया है। कहीं ना कहीं लेनदेन भी हुआ है। अगर सही परिणाम आता तो छत्तीसगढ़ में स्थिति कुछ और ही रहती।