बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों से हुई पुलिस की झड़प।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में अकलतरा रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति मंगलवार को प्रदर्शन रही है। नगर बंद कराकर बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। फिलहाल अकलतरा रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
रेल संघर्ष समिति की ओर से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ने को लेकर बीच-बीच में धरना प्रदर्शन किया जाता रहा है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो समिति के बैनर तले नगर बंद करा दिया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग स्टेशन का घेराव करने के लिए निकल पड़े। इसमें नगर के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल थे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने स्टेशन से 50 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर दी थी।
प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तक पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और ऊपर चढ़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। फिलहाल प्रदर्शन को देखते हुए 100 जवानों को तैनात किया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रेल संघर्ष समिति की मांगे
- ट्रेन नं-18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस का अकलतरा में स्टापेज देना।
- ट्रेन नं. 12809 / 12810 मुम्बई मेल, ट्रेन नं. 12129 / 12130 आजाद हिन्द एक्सप्रेस एवं 12905 / 12906 हापा एक्सप्रेस का स्टापेज देना ।
- प्लेटफार्म नं. 01 एवं 02 की दोनों दिशाओं की लम्बाई बढ़ाना।
- प्लेटफार्म नं. 01 एवं 04 पर कोच गाईडेंस डिसप्ले बोर्ड लगाना।
- सुलभ शौचालय को उपयोग के लिए खोलना।
- लिफ्ट को प्लेटफार्म नं. 03 एवं 04 पर भी लगाना।
- कोचिवेलू पेसेंजर स्पेशल को कोरबा-बिलासपुर- कोरबा के बीच खोलकर चलाना ।
- अंडरब्रिज का निर्माण करना।