जांजगीरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रेत से भरा जब्त हाइवा।
मंगलवार को जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा पामगढ़, शिवरीनारायण, बिर्रा क्षेत्र में रेत व अन्य खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई। इस दौरान विभिन्न प्रकार के खनिजों का अवैध परिवहन में लगे 19 वाहनों को पकड़ा गया,जिसमें रेत से भरे वाहन भी शामिल हैं।
जिला खनि अधिकारी आरके सोनी ने बताया कि अवैध खनिज परिवहन की शिकायत पर कलेक्टर ऋचाप्रकाश चौधरी ने कार्रवाई का निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर कार्रवाई करने के लिए खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर के नेतृत्व में टीम बनाई थी। टीम में पीडी जाड़े, एमआर वर्मा, संजीव थवाईत, सावंत सूर्यवंशी को शामिल किया था। मंगलवार को जिला उड़नदस्ता की टीम ने पामगढ़ थाना अंतर्गत रेत से भरे 2 हाइवा, 2 ट्रैक्टर जब्त कर पामगढ़ थाना में रखा है।
इसी प्रकार थाना शिवरीनारायण अंतर्गत 1 हाइवा रेत से भरे, 3 ट्रैक्टर व एक माजदा को ईट का परिवहन करते पकड़ा गया। बिर्रा थाना क्षेत्र में बोल्डर से भरे 2 ट्रैक्टर को सिलादेही के पास पकड़ा है। इससे पहले कमरीद क्षेत्र से 2 हाइवा व 1 ट्रैक्टर रेत जब्त किया था।