धमतरी39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोटो: अभिनव अवस्थी।
सिकासेर दल में शामिल 35 हाथियों का समूह सीतानदी रेंज के जंगल को नहीं छोड़ रहे है। घनघोर जंगल होने से हाथियों को इलाका खूब पसंद आ रहा है, इस वजह से इसी रेंज में 2 महीने से हाथी घूम रहे है।
धमतरी सहित प्रदेशभर में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने हाथी भी पानी के आसपास मंडरा रहे है। बुधवार को सिकासेर दल रिसगांव रेंज के तालाब में दिनभर अठखेलियां की। सूर्यास्त होने के बाद हाथी तालाब से बाहर निकलकर जंगल की ओर आगे बढ़ गए। वन विभाग ने नक्सल प्रभावित गांव मासुलखोई, मादागिरी, उजरावन, नयापारा, गाताबाहारा, करही, गादुलबाहारा में अलर्ट जारी किया है।