नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी निकाल रहे रथ यात्रा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर रथ यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी यह यात्रा कोरबा से होते हुए गुरुवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में पहुंची। यात्रा में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने घोषणापत्र में नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल बाद भी पूरा नहीं किया। प्रदेश में 45 हजार संविदा कर्मचारी हैं। वादा पूरा नहीं करने पर कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को एक पत्र भी सौंपा।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा कोरबा जिले से गुरुवार को पेंड्रा में दाखिल हुई। इस दौरान संविदा कर्मचारी संघ की ओर से पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इसके बाद रथ यात्रा दुबटिया से पेंड्रा के दुर्गा चौक होते हुए नगर भ्रमण करने के बाद गौरेला के लिए रवाना हो गई। इस दौरान कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को मांग पत्र भी सौंपा। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि, सरकार के वादा पूरा नहीं करने से संविदा कर्मचारियों में नाराजगी है।
रायपुर में होगा यात्रा का समापन
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश के 33 जिलों से रथ यात्रा होकर निकलेगी। यात्रा की शुरुआत जांजगीर जिले के शिवरीनारायण से 15 मई को हुई थी। इसका समापन 21 जून को रायपुर में विशाल धरने के साथ होगा। कर्मचारी नेताओ का कहना है कि जो वादा सरकार ने हमसे किया है, उसे पूरा करे। इस यात्रा के बाद भी अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो प्रदेश के 45000 कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।