सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दो हजार करोड़ शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लो को आज गुरुवार को जेल भेज दिया है। लगभग एक घंटे तक सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा है। अब ढिल्लो रायपुर सेंट्रल जेल की सलाखों में रहेगा। यहां पर पहले से ही रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित बंद हैं।
अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि त्रिलोक सिंह ढिल्लो को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ढिल्लो पिछले कई दिनों से रिमांड पर था। जस्टिस अजय सिंह की स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। ईडी के मुताबिक, शराब घोटाले केस में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और ढिल्लों के अलावा आबकारी विभाग के ऑफिसर एपी त्रिपाठी को पकड़ा गया था जो ईडी की हिरासत में हैं। खबर है कि कोर्ट की कार्रवाई के बाद उन्हें भी जेल की सलाखो में भेज दिया जाएगा। इस मामले में अब तक ईडी ने कुल चार लोगों को गिरफ्तारी कर चुकी है। मार्च में ईडी ने कारोबारी एजाज ढेबर सहित अन्य के ठिकानों पर दबिश दी थी। इसके बाद आबकारी विभाग के अन्य ऑफिसर्स से भी पूछताछ हुई थी।
इस बात की चर्चा है कि शराब घोटाले के मास्टरमाइंड अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लो, एपी त्रिपाठी और नितेश पुरोहित जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। आरोपियों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से ED इन्हें अपनी हिरासत में ली हुई है। 10 दिन से भी ज्यादा समय हो चुका है पर आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।