बीजेपी नेता सीजीपीएससी के नतीजे को लेकर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। पक्ष और विपक्ष लगातार मामले में राजनीति कर रहे हैं। एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार को बीजेपी नेता सीजीपीएससी के नतीजे को लेकर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने तंज कसते हुए कहा कि पीएससी नए उम्मीदवारों के सपनों को खत्म करने में लगी है। साल 2021 में हुए पीएससी परीक्षा में अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों का बड़ी संख्या चयन होना बड़ा सवाल खड़ा करता है।
बीजेपी नेताओं ने कहा कि पीएससी के अधिकारियों ने साठ-गांठ करके प्रदेश के होनहार युवाओं को धोखा दिया है। उहोंने आरोप लगाया कि ये परीक्षा अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए कराई गई थी। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने CGPSC तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नई परीक्षा आयोजित करने की मांग की। आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर के चयन के लिए पैसे का लेन-देन हुआ है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पीएससी उम्मीदवारों की शिकायतों पर ध्यान देना जरूरी है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की गई। इस मौके पर भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक, गौरीशंकर श्रीवास, राहुल टिकरिहा, स्मिता सिंह, जसपाल सिंह सूरी आदि मौजूद रहे।