Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। युवक अपने एक अन्य दोस्त के साथ एक रैली में शामिल होने के लिए कलेक्ट्रेट जा रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी का है।
जानकारी के मुताबिक, बड़े आरापुर निवासी बामदेव यादव (40) अपने दोस्त अक्षय को लेकर जगदलपुर कलेक्ट्रेट जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक पंडरीपानी ढलान के पास पहुंची कि सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बामदेव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अक्षय और दूसरी बाइक पर सवार कमल व एक अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।