गद्दा लेकर प्रदर्शन करते पदाधिकारी और कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भीषण गर्मी के बीच राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में शुक्रवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। विरोध में जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के दफ्तर का घेराव कर अपने साथ गद्द और तकिया लेकर पहुंचे। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में इस भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती से शहर की जनता परेशान है। अघोषित बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार को जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में डोंगरगढ़ विद्युत विभाग के दफ्तर का घेराव कर किया। प्रदर्शनकारी अपने साथ गद्दे और तकिये लेकर आए थे। उनका कहना था कि घर में बिजली नहीं होती है, इसलिए जब तक संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस समस्या को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की जाती तब तक वे दफ्तर के सामने ही आराम करेंगे।
अघोषित बिजली कटौती से लगातार परेशान जनता ने जेसीसीजे के बैनर तले बड़ी संख्या में विद्युत कार्यालय का घेराव कर तकिया और गद्दा रखकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद विद्युत विभाग के आश्वासन के बाद यह प्रदर्शन समाप्त हुआ। विद्युत विभाग के ईई ने प्रदर्शनकारियों को लिखित में 30 मई तक सभी मेंटेनेंस कार्य पूर्ण कर लिए जाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।