पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले पांच सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने छह मोबाइल, एक लाख 13 हजार रुपये और करोड़ों की सट्टा-पट्टी की पर्ची बरामद की है। आरोपी ‘स्काई एक्सचेंज’ एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में दो एजेंट भी शामिल हैं। ये सट्टा खिलाने बाद रकम की वसूली करने के लिए जाते थे।
सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि, सूचना मिली थी कि आईपीएल के मैच के दौरान करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। इसके बाद एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को सूचना मिली कि शहर में कुछ संदिग्ध स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड और चोपडापारा चौपाटी के पास घेराबंदी की।
पुलिस ने घेराबंदी कर अग्रसेन वार्ड निवासी तुलसी अग्रवाल, देवीगंज रोड निवासी सतीश मिश्रा, नवापारा निवासी सतीश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।। पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोबाइल के जरिए स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर सट्टा लगाना स्वीकार किया। साथ ही बैटिंग के रुपये कलेक्शन करने वाले एजेंट की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने गांधीनगर निवासी अर्जुन यादव व घुटरापारा निवासी आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल को पकड़ा।