सीएम भूपेश बघेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नए संसद भवन के उद्घाटन विवाद पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा का उद्घाटन नहीं शिलान्यास किया गया था। उस कार्यक्रम में विपक्ष भी शामिल हुआ था। उस समय के नेता प्रतिपक्ष रहे धर्मलाल कौशिक का नाम भी शामिल हैं। उनकी सहमति से हुआ, लेकिन दिल्ली में तो बातचीत भी विपक्ष से नहीं किया गया। यही तो अंतर है। माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि कल नीति आयोग की बैठक है, जिसमें वो शामिल होंगे। झीरम घटना को लेकर NIA की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चार्जशीट में नक्सली कमांडर रमन्ना और गणपति का नाम क्यों हटाया गया। क्या गणपति ने सरेंडर किया है? कहां किया है..? क्या नक्सल नीति के तहत उसे ट्रीट किया गया है..? मैं प्रमाण दे रहा हूं, भाजपा जवाब दे। गुर्सा उसेंडी का बयान लेने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया था, लेकिन किसके दबाव में उसका बयान दर्ज नहीं किया गया।