बिहार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है, ऐसे में सभी पार्टियों का जनसभा जारी है । जिसमें वह एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हुए हैं । इसी चक्कर में ख़ुद को अच्छा तो बता ही रहे हैं । साथ ही बोलते बोलते उनकी जबान भी फिसल जा रही है। ऐसा ही हाल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ हुआ, दरअसल रोहतास के एक विधानसभा में चुनावी जनसभा में पहुंचे थे तेजस्वी यादव । वहा उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है । तेजस्वी यादव ने मंच पर भाषण के दौरान अग्रणी जाती यानि सवर्णों के बारे में कहा कि जब लालू जी का राज था, तब गरीब लोग बाबू साहब के सामने सीना तान के चलते थे ।

लालू प्रसाद यादव ने भी सवर्णों को लेकर विवादित ब्यान दिया था।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक जमाने में कहा “भूरा बाल ” -साफ करो यानी कि
भू- भूमिहार
रा- राजपूत
बा- ब्राह्मण
ल- लाला
भूरे बाल से तात्पर्य है कि भूमिहार ,राजपूत , ब्राम्हण और लाला को साफ करो।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ये भि कहां है कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम सभी लोगों को एक साथ लेकर चलेंगे । जिन्होंने 15 साल कुछ नहीं किए वो अगले 5 साल में क्या करेंगे । इसलिए मुझे बस एक मौका दीजिए।