Virat Kohli और Anushka Sharma News: वर्तमान में INDIA क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने 11 दिसम्बर 2017 को इटली के मिलान नगर में अनुष्का शर्मा से शादी की थी। भारतीय मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पहली बार अपने रिश्ते को 2013 में कबुल किआ था।

विराट कोहली ने अपने फैन के साथ सोशल मीडिया के जरिये एक ख़ुशख़बरी शेयर की है.
उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी की खूबसूरत पिक्चर के साथ लिखा है की
“ And then we were three ! arriving Jan 2021”
“और फिर हम तीन थे! जनवरी 2021 तक”
आपको बता दे की विराट कोहली एक चैरिटी फाउंडेशन भी चलाते है जिसका नाम है , विराट कोहली फाउंडेशन (वीकेएफ) जिसकी शुरुआत 2013 में JI हुई थी . इस फाउंडेशन के तहत बच्चों की मदद की जाती है, और आय वंचित बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल को लाभ देती है.